shabd-logo

ओ पगली भाग 1

18 सितम्बर 2021

95 बार देखा गया 95
राधा ओ राधा सुन तो ! तेरी शादी करवा दे बोल क्या कहती है। इतने मे एक तुतलाती आवाज़ सुनाई दी मुझे ।"हाँ कर लूँ गा ,मेली सादी कला दो " मै उठ कर बाहर आई तो क्या  देखती हूँ  एक सोलह सत्रह साल की लड़की, रंग धूप जैसा गोरा ,दिखने मे बहुत सुंदर, अगर औरते उसको ना छेड़े और वो ना बोले तो कोई कह नही सकता था कि वो एक पगली है ।हाथ मे सीप के ये मोटे-मोटे कड़े ।नेल पालिश हाथों और पैरों मे मेहदी ।कुल मिला कर एक नवयौवना का खिला सा रूप  था राधा का पर उसे इस नाम से जानता ही कौन था सब तो उसे पगली कहते थे ।मै मूक दर्शक बन कर सब देख रही थी ।औरतों  का फिर से उसे चिढाना चालू हो गया। एक बूढ़ी सी औरत ने उसे फिर छेड़ा,"क्यो री !कल तेरा पापा तुझे क्यो पीट रहा था ?वह एकदम से ताली बजा कर हंसीं  और बोली "वो ,वो कल मैने लोटी (रोटी) नही बनाया पापा के लिए इस लिए पीटा ।पापा गंदा है मुझे मारता है।"तभी वो बूढ़ी औरत बोलीं, "पीटे नही तो क्या  तेरी पूजा करे ।तू रोटी क्यो नही बना कर देती अपने बाप को बेचारा थका मांदा घर लौटे तो रोटी तो चाहिए ही खाने को।"नही बनाऊं गा ।पापा गंदा, मुझे पीटे।"मै वहाँ पर नयी थी मेरा राधा से पहला ही परिचय था यह ।तभी एक औरत आँखे मटका कर बोली ,"हे री!तुझे कितने दिन हो गये है नहाये, कितनी बदबू आ रही है तेरे से ।"ना अंती! कल ही तो नाही मै ।"तभी वह औरत मुझ से मुखातिब होकर बोली ,दस दस दिनों तक नही नहाती  और कहती है कल नहायी  थी जरा इसके कपड़े तो देखों ।मैने उसके कपड़ो की ओर नजर दौडायी तो पाया वाकई कपड़े तो बहुत गंदे थे।तभी वहाँ से एक बाइक वाला गुजरा ।औरतों के अनुसार राधा उससे डरती थी एक ने कहा,"तेरी इससे शादी करा दे? पगली राधा दुपट्टे से मुँह छिपा कर एक औरत के पीछे भागी।"ना बाबा ना मै तो मल ही जाऊंगा ।एक औरत ने राधा के विषय मे बताया कि उसकी शादी उसके बाप ने धोखे से कर दी थी लड़के  वालों को उसका फोटो दिखा कर शादी पक्की  कर दी ये बताया ही नही कि लड़की का दिमाग कम है ।उसकी हरकतों को देख कर लड़के वालों ने शादी के दस दिन बाद ही राधा को मार पीट कर उसके बाप के घर पहुंचा दिया ।तभी से औरते उसे उसकी शादी की बात कर करके चिढाती है।एक औरत ने उसे अपनी टोली से भगाने के चक्कर मे कहा,"जा तेरा बाप बुला रहा है।"एक औरत फिर बोली,"अच्छा ये तो बताती जा ,तूने ये इतनी लम्बी मांग और ये इतना बड़ा टिकुला क्यो  लगा रखा है? "वो पापा बोलता है अगर बाज़ार जाएगी तो मांग भर के और बिन्दी लगा कर जाएगी इस लिए लगाया ।तभी वो औरत बोली ,"क्यू ताकि कोई तुझे छेड़े ना।राधा शरमा कर भाग गयी और मै सोचती रह गयी कि एक मजबूर बाप और कर ही क्या सकता है एक पगली पर बला की सुंदर बेटी को उन वहशी  दरिंदो से बचाने के लिए जो घात लगाये बैठे होते है फायदा उठाने के लिए ।एक ना हुए पति के नाम का सिंदूर अपनी बेटी की मांग मे सजवाने को मजबूर ।उसे यही सबसे मजबूत ताला लगा अपनी बेटी की इज्जत की रक्षा के लिए । ........

अजय श्रीवास्तव

अजय श्रीवास्तव

समाज की सच्चाई दर्शाने वाली सुन्दर कहानी

5 जून 2022

Radha Shree Sharma

Radha Shree Sharma

कहानी की शुरुआत अच्छी है। पर सम्वाद और दूसरी बातों के अन्तर को सही से व्यवस्थित नहीं किया। सम्वाद और सामान्य बातों के अन्तर को सही से दर्शा देंगी तो थोड़ा सा भाव सौंदर्य बढ़ जायेगा। राधे राधे 🙏🏻🌷🙏🏻

10 दिसम्बर 2021

Monika Garg

Monika Garg

11 दिसम्बर 2021

धन्यवाद

Priyanka

Priyanka

अपनी खूबसूरती के साथ दुनिया की काली शक्ल को ब्यान करती पहली की कहानी बहुत मार्मिक है very nice 👌👌

12 नवम्बर 2021

Monika Garg

Monika Garg

12 नवम्बर 2021

धन्यवाद आपका

Richarudra Sahu

Richarudra Sahu

बेहतरीन 🙏

9 नवम्बर 2021

Monika Garg

Monika Garg

9 नवम्बर 2021

धन्यवाद

The Animation

The Animation

अच्छा लिखा है यू ने

6 नवम्बर 2021

Monika Garg

Monika Garg

7 नवम्बर 2021

धन्यवाद यू का

Dhanu Dayal

Dhanu Dayal

बेहतरीन लेखन शैली 👍मार्मिक चित्रण

18 सितम्बर 2021

Monika Garg

Monika Garg

18 सितम्बर 2021

धन्यवाद

Monika Garg

Monika Garg

आगे के भागों पर भी समीक्षा जरूर दीजियेगा। धन्यवाद

18 सितम्बर 2021

Shailesh singh

Shailesh singh

बेहद गम्भीर विषय पर लिखा है| बाल विवाह तो खत्म हो चुका है पर उसकी सोच और 18 कि उम्र की इतंज़ार आज भी परिवार करते हैं

18 सितम्बर 2021

4
रचनाएँ
ओ पगली
4.8
रोचक व हृदय स्पर्शी कहानी एक मानसिक विक्षप्त लड़की की

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए