नई दिल्ली : भारत में पाक स्लीपर सेल के जरिये आतंकी धमाके कराने की फ़िराक में है. मुबई में घुसे आतंकियों की घुसपैठ से पहले देश की सबसे बड़ी ख़ुफ़िया एजेंसी इंटेलीजेंस 'आईबी' ने इस बात की रिपोर्ट पहले ही भारत सरकार के गृहमंत्रालय को भेज दी थी. बताया जाता है कि इस रिपोर्ट में IB ने यह बात स्पष्ट की थी की पाक आतंकी देश में घुसपैठ करने की फ़िराक में हैं.
IB को पहले ही अंदेशा था देश में आतंकी घुसपैठ की
सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्रालय को सौंपी गयी रिपोर्ट में IB ने पहले ही साफ कर दिया था कि पाक - भारत में स्लीपर सेल के जरिये धमाके करने के मूड में है. इसलिए कभी भी आतंकी देश की सीमा में घुसने का प्रयास कर सकते हैं. बावजूद इसके सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए पाक आतंकी भारत में घुस आये. जैसे ही गुरुवार को स्कूल जा रही कुछ छात्राओं ने इन हथियार बंद संदिग्धों को देखा तो स्कूल पहुंच कर इस बात की जानकारी अपने टीचर को दी. टीचर ने बच्चों से जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस को इस बात की सूचना फ़ोन से दी.
मुंबई समेत देश की राजधानी दिल्ली में हाईअलर्ट
सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस हरकत में आ गयी और आतंकियों को पकड़ने के लिए तत्काल हाईअलर्ट घोषित करते हुए सर्च आपरेशन शुरू कर दिया. मुबई के उरान इलाके में घुसे इन पांचों आतंकियों की तलाश पिछले कई घँटों से सील कर तलाश चल रही है. अभी तक पुलिस को कोई भी आतंकी नहीं मिला है. फिलहाल सर्च आपरेशन जारी है. यही नहीं इन संदिग्धों की धरपकड़ के लिए समुद्री इलाके के आसपास के इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बताया जाता है कि मुंबई के सीएम लगातार केंद्र सरकार से संपर्क बनाये हुए हैं.
आतंकी सर्च आपरेशन के राडार से बाहर
सूत्रों के मुताबिक आतंकी सर्च आपरेशन के राडार से बाहर बताये जा रहे हैं. बावजूद इसके नौसेना पूरी मुस्तैदी के साथ आतंकियों से निपटने के लिए तैयार है. बताया जाता है कि कोई बड़ी चूक न हो जाये इसलिए गृहमंत्रालय ने देश कि सभी एजेंसियों को इस सर्च आपरेशन में लगा दिया है. फिलहाल काफी घण्टों कि मशक्कत करने के बाद भी आतंकी सर्च आपरेशन के राडार से बाहर बताये जा रहे हैं.