जयपुर : यहां 'पद्मावती' मूवी की शूटिंग का शुक्रवार को जमकर विरोध हुआ. मूवी में रानी पद्मावती से जुड़े तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को थप्पड़ मार दिया. उनके बाल भी खींच गए. यह हंगामा करणी सेना ने किया. इस संगठन का आरोप है कि भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में इतिहास से जुड़े तथ्यों से छेड़छाड़ की जा रही है. इस दौरान संजय लीला भंसाली के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाल लिया. शूटिंग रोक दी गई.
इसी समूह ने किया था जोधा-अकबर का विरोध
करणी सेना का आरोप है कि फिल्म में रानी पद्मावती की छवि और इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. इसी करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एकता कपूर के सीरियल जोधा-अकबर का भी भारी विरोध किया था. करणी सेना का आरोप था कि सीरियल में भी इतिहास को तोड़-मरोड़ कर जोधा को गलत तरीके से पेश किया गया था.
कौन थीं रानी पद्मावती?
पद्मावती को पद्मिनी के नाम से भी जाना जाता था. वे चित्तौड़गढ़ की रानी और राजा रतनसिंह की पत्नी थीं. इन्हें बेहद खूबसूरत माना जाता था. कहा जाता है कि खिलजी वंश का शासक अलाउद्दीन खिलजी पद्मावती को पाना चाहता था. रानी को जब ये पता चला तो उन्होंने कई दूसरी राजपूत महिलाओं के साथ जौहर कर लिया. ऐसा माना जा रहा है कि बाजीराव मस्तानी की तरह इस फिल्म में भी खिलजी और पद्मावती को सेंटर में रखकर कहानी को बुना जा रहा है