नई दिल्ली: नोटबंदी के निर्णय की चर्चा भले ही देशभर में है लेकिन इसी के साथ 'सोनम गुप्ता की बेवफ़ाई' की जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। खास बात ये है कि ये दोनों ही मामले अब देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों यानि आईआईटी तक भी पहुंच गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार आईआईटी दिल्ली के ह्यूमनिटीज के पेपर में प्रोफेसर ने नोटबंदी से देश में आत्महत्या की दर पर पड़ने वाले सवालों के बारे में पूछा। वहीं आईआईटी खड़गपुर में एक प्रोफेसर ने प्रोबेलिटी के पेपर में 'सोनम गुप्ता बेवफा है' के बारे में सवाल पूछा।
दिल्ली और खड़गपुर आईआईटी के एग्जाम में पूछा गया सवाल
IIT दिल्ली में हयूमनिटीज और सोशल साइंस डिपार्टमेंट की हेड प्रोफेसर कौर ने बताया कि सामाजिक वि ज्ञान में हम अक्सर समकालीन घटनाओं और उनसे संबंधित सैद्धांतिक अवधारणाओं के बारे में छात्रों के विचार जानने के प्रयास करते हैं। ऐसे मुद्दों पर छात्र कई बार काफी उत्साहित होकर रुचि भी लेते हैं। ऐसे सवाल उन्हें ज्यादा तार्किक और रचनात्मक रूप से सोचने के लिए प्रेरित करते हैं। वहीं कुछ इसी तरह का सवाल आईआईटी गुवाहाटी में प्रोबेलिटी के पेपर में 'सोनम गुप्ता बेवफा है' से संबंधित सवाल किया गया। डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एक प्रोफेसर ने छात्रों से इसके संबंध में उनके विचार जाने। कुछ छात्रों ने तो शेर ओ शायरी के ज़रिये जवाब दिया जिसमें लिखा था कि उसकी भी कोई मजबूरी रही होगी, यूंही कोई बेवफ़ा नहीं होता...
मगर ख़ास बात यह थी कि यह सवाल छात्रों ने काफी पसंद किया जिसे फेसबुक पर भी शेयर किया गया और इसे सोशल मीडिया में काफी पसंद भी किया जा रहा है।