नई दिल्ली: हरियाणा में कांग्रेस दिग्गज भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अशोक तंवर की लड़ाई यूथ कांग्रेस चुनाव के दौरान को मिली। इनमें से कोई भी नेता मौजूद नहीं था लेकिन इन नेताओ के समर्थक आपस में भिड़ गए। मामला गुरुग्राम से सटे नूंह जिले के विश्राम ग्रह का है। जहां यूथ कांग्रेस के चुनाव में फर्जी वोटिंग के नाम पर दो गुटों में जमकर हंगामा हुआ। हालात को काबू करने के लिए नूंह पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने झगड़ा कर रहे युवकों को भगा दिया।
पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग
चुनाव के दौरान हंगामा हुआ। देखते ही देखते हंगामा हाथापाई में बदल गया और कुछ देर के बाद पथराव होने लगा। इतना ही नहीं हवाई फायरिंग हुई। विश्राम ग्रह में खड़ी कई गाड़ियों पर लाठियां और पत्थर बरसाए गए। जिससे कई गाड़िया क्षतिग्रस्त हुई।
क्यों हुआ हंगामा
तंवर और भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट के समर्थको ने एक दूसरे पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया। यूथ कांग्रेस चुनाव में वोट डालने की प्रक्रिया करीब तीन घंटे तक चली। हंगामे के बाद वोटिंग को बंद कर दी गई। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, जिला खंड अध्यक्ष, सचिव पद के चुनाव के लिए वोटिंग की गई।