नई दिल्ली : पाकिस्तान के भीरत घुसकर हमारी सेना ने surgical strike में ध्रुव हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया है. इस हेलिकॉप्टर को भारत के इंजिनयरों ने देश में ही बनाया है जिसे हिंदुस्तान एयरोनॅाटिक्स लिमिटेड ने विकसित किया है . यह हेलिकॉप्टर को एयरफोर्स के अलावा आर्मी और नेवी तीनों को बनाकर दिया गया है.
आर्मी के ध्रुव का रुद्र वर्जन
जिस ध्रुव हेलिकॅाप्टर से आर्मी ने सर्जीकल स्ट्राइक किया, वह रुद्र वर्जन था इस रुद्र हेलिकॅापट्र में नाग मिसाइल सिस्टम है.यही नीह रुद्र में ऐसे सेंसर लगे है कि दुश्मन के मिलाइल हमले का पहले अनुमान लगाकर दिशा बदलने की क्षमता रखता है. ध्रुव में इन्फ्रारेड और थर्मल इमेजिंग सिस्टम है, जो पहले से का अनुमान लगाकर स्ट्राइक करने में सक्षम हैं.
ग्वालियर एयरबेस पर होती है प्रैक्टिस
सेंट्रल एयर कमांड का एक महत्वपूर्ण एयरबेस ग्वालियर है इस एयरबेस पर एयरफोर्स के फाइटर एयरक्राफ्ट के अलावा हैलीकॉप्टर भी युद्ध की प्रैक्टिस करते हैं.