नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान की चीन के साथ दोस्ती बढ़ रही है। इसी दोस्ती के कारण पिछले कई सालो में चीन ने पाक को कई अरब दिए। पाक ने कुछ समय पहले बुलेट ट्रेन के लिए चीन से पैसे मांगे। लेकिन चीन ने पाक को ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तान हील गया।
पाकिस्तान में नही चल सकती बुलेट ट्रेन
चीन ने पाकिस्तान से साफ कह दिया कि उसके यहां बुलेट ट्रेन नहीं चल सकती। इतना ही नहीं चीन की तरफ से यह इंकार भी हंसते हुए किया गया था। इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान के रेल मंत्री रफीक ने नेशनल असेंबली को दी थी।
क्या कहा रफीक ने
रफीक ने असेंबली में कहा, “जब हमने चीन से इस बारे में बात की, तो वह हम पर हंसने लगा। चीन ने भी पाकिस्तान में बुलेट ट्रेन न लाने की सलाह दी है। बुलेट ट्रेन बोलचाल के लिए तो ठीक है, लेकिन इसको असलियत में लाना संभव नहीं है। चीन ने कहा बुलेट ट्रेन तो नहीं, लेकिन बुलेट ट्रेन जैसी एक और ट्रेन CPEC प्रोजेक्ट के तहत लाई जा सकती है, जो पाकिस्तान-चीन के बीच 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इसको बनने में 15 साल का समय लगेगा और 46 बिलियन डॉलर का खर्चा आएगा।’
गौरतलब है कि भारत जापान की मदद से से बुलेट ट्रेन चलाने की कोशिशों में लगा हुआ है। 2018 में मुंबई व अहमदाबाद के बीच हाइस्पीड बुलेट ट्रेन मार्ग का निर्माण कार्य शुरू भी हो जाएगा।
पाकिस्तान के न्यूज चैनलों में उस बात का कैसे जिक्र हुआ देखिए वीडियो –