नई दिल्ली: पाकिस्तान में मंगलवार सुबह चरसद्दा कोर्ट में तीन ब्लास्ट धमाकों की आवाज सुनाई दी. मंगलवार को यहां एक के बाद एक कोर्ट के पास 3 ब्लास्ट हुए। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग जख्मी हो गए। चारसद्दा खैबर पख्तूनख्वा प्रॉविंस में है। पाक मीडिया ने ये जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि एक धमाका आत्मघाती हमलावर ने किया। जब पुलिस ने गोलियां चलाईं तो उसने खुद को ब्लास्ट कर लिया। पेशावर से चारसद्दा के लिए 10 एंबुलेंस रवाना की गई हैं।
बताया जा रहा है कि हमलावर ने कोर्ट में तीन ग्रेनड फेंके और ओपन फायर किया. गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को पाकिस्तान की लाल शहबाज कलंदर सूफी दरगाह पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कई लोग मारे गए थे. पाक अख़बार 'डॉन' की खबर के मुताबिक़, सिक्युरिटी फोर्सेस ने 3 आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया। सिक्युरिटी ने इलाके को घेर लिया है।