नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के खिलाफ कानूनी कारवाई करेगा। दरअसल 2014 में दोनों बोर्ड के बीच समझौता हुआ था जिसके अनुसार भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ कोई मैच नहीं खेल ा।
देना होगा मुआवजा
पाकिस्तान कार्यकारी समिति के प्रमुख PCB अध्यक्ष शहरयार खान और नजम सेठी ने गवर्नर्स बोर्ड की बैठक हुई जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भारत के करार का सम्मान नहीं करने के कारण पीसीबी को हुए वित्तीय नुकसान के लिए मुआवजा हासिल करने के लिए पीसीबी को कानूनी कार्रवाई करने की अनुमति मिल गई है।
ICC है गवाह
शहरयार खान ने कहा कि कहा, 'ICC इस करार की गवाह है। हम अब भारत का करार के अनुसार सीरीज नहीं खेलने के लिए BCCI और ICC के स्तर पर मसला रखने के लिए अपनी कानूनी टीम से मशविरा करेंगे।'