अनूप श्रीवास्तवनई दिल्ली: इस्लामाबाद में एफ 16 लड़ाकू विमान देखे गए, 3 से 4 चक्कर लगाए गए। दरअसल पाकिस्तान में हर कोई सकते में है, और इस अफ़रातफ़री को पाकिस्तान का युद्ध अभ्यास माना जा रहा है, और यह भी कहा जा रहा है कि अगर कोई स्थिति बनती है तो पाकिस्तान पूरी तरह तैयार है। लेकिन पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने खुल कर कहा कि हमारी सेना सतर्क और जंग के लिए तैयार। यह भी पढ़ें...कश्मीर मुद्दे पर चीन ने छोड़ा पाकिस्तान का साथ! समर्थन देने की बातों को किया खारिज
यह भी पढ़ें...अमेरिकी रिपोर्ट ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद,बताया दुनिया का सबसे...देश
F16 लड़ाकू विमान के इस्लामाबाद के ऊपर घूमने का पूरा सच
दरअसल ख़बर है कि रात 10 बजकर 20 मिनट इस्लामाबाद के ऊपर एफ 16 विमान देखे गए जिसे लेकर पूरे पाकिस्तान में एक दहशत का माहौल है, क्योंक हर किसी को इस बात की ख़बर नहीं कि आखिर वो विमान के उड़ने का मक़सद है क्या। ख़बर यह भी है कि इस्लाबाद, पेशावर मोटरवे के बंद किया गया। इतना ही नहीं बल्कि विमान ने चार से छह चक्कर लगाए। इस्लामाबाद के लोगों को जानकारी न होने की वजह से वो सड़कों पर उतर आए जिसके कुछ देर बाद यह पता चला कि यह विमान पाकिस्तान के ही थे और उसने एक संदेश देने के लिए यह प्रतिक्रिया की। पाकिस्तानी वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट कर कहा कि इसलामाबाद के ऊपर उड़े एफ 16 को उड़ते देखा गया और बाद में यह भी कहा कि हमारी सेना पूरी तरह से सतर्क और जंग के लिए तैयार। भारतीय रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख़्शी ने कहा कि ये तो लाज़मी है ये तो होना ही था वक़्त आगया है पाकिस्तान को जवाब देने का।