सनसनी वेव डेस्क
नई दिल्ली: उड़ी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर नेता से लेकर बॉलीवुड के सितारों ने अपनी अगल-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं इसी कड़ी में 'बॉलीवुड के शहंशाह' कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने एक पुराना किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि "साल 1976 में फिल्म एसोसिएशन ने कुछ कलाकारों के फ़िल्मों में काम करने पर सीमित पाबंदी लगाई थी। इस नियम के अनुसार कुछ कलाकार एक साल में 6 से ज़्यादा फिल्में नही कर सकते थे और सबने इसका पालन किया था।"
क्या है बिग बी ने
अमिताभ बच्चन ने कहा, "हमारी सरकारें, एसोसिएशन जो फ़ैसले लेंगी वो हमारे लिए मान्य होगा। अगर सरकार का आदेश होता है कि किसी ख़ास कलाकार के साथ काम नहीं करना तो हम नहीं करेंगे।"
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद किया था ट्विट
29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा था "भारतीय सेना से मत उलझना" इस ट्वीट पर बच्चन कहते हैं "देखिए हमने किसी पर कटाक्ष या टिप्पणी नहीं की। यह तो हमारी फ़िल्म 'मेजर साब' का डायलॉग था। अब लोग समझदार हैं। वो इसे किसी से भी जोड़ सकते हैं।"