परिश्रम का फल मिलता जरूर,
मीठा फल इंसान चखता जरूर।
परिश्रम अगर किया सही दिशा में,
दिशा निर्देश इंसान बढ़ता जरूर।।
यकीन करो न करो तुम प्रभु पर,
कर्म भूमि से जुड़े हमेशा रहो तुम।
राह अडिग कदम डगमगाए नहीं,
मंजिल को एक दिन पाओगे तुम।।
किया परिश्रम व्यर्थ न जायेगा,
लक्ष्य साध बढ़ते रहोगे तुम।
परिश्रम का फल मीठा होता,
यह भी समझ जाओगे तुम।।
आगे बढ़ते रहना ही है जिंदगी,
परिश्रम जीवन का सार जिंदगी।
किसी को दुःख न पहुंचे जिंदगी,
जीवन मंत्र का सार ये जिंदगी।।
_____________________________________________
________________________________________