लखनऊः जनेश्वर मिश्र पार्क में अब नौकाविहार का भी लुत्फ उठाया जा सकता है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां गंडोला बोट्स का लोकार्पण कर दिया है। खुद उन्होंने पूरे परिवार सहित नौकाविहार का लुत्फ लिया। इस दौरान नोटबंदी की चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने पचास प्रतिशत किराया भी कम कराया।
सौ रुपये तो महंगा है किराया
जब अखिलेश यादव पत्नी डिंपल और दोनों बच्चों के साथ नौका में चढ़े तो पहले किराया पूछा। नाविक ने कहा कि प्रति आदमी सौ रुपये। इस पर अखिलेश ने पत्नी और दोनों बच्चों तथा अपना किराया जोड़ा तो चार सौ रुपये पड़ा। इस पर हंसते हुए बोले कि अरे यार परिवार सहित नौका की सवारी तो चार सौ रुपये पड़ रही है। आम आदमी इतना पैसा कैसे देगा। वैसे ही नोटबंदी से जेब में नोट नहीं है।
एलडीए उपाध्यक्ष को बुलाकर कहा घटाओ किराया
इस दौरान अखिलेश यादव ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनूप यादव को बुलाया। नोटबंदी का हवाला देते हुए नौकाविहार में प्रति व्यक्ति रेट सौ की जगह 50 रुपये करने को कहा। ताकि आम आदमी भी सुकून से जनेश्वर मिश्र पार्क में बोटिंग का मजा ले सके।