नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में शमुकतला रोड स्टेशन के पास कैपिटल एक्सप्रेस के दो कोच पटरी से उतरे गये जिसमें 12 यात्री घायल हो गए। जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना 6 दिसंबर रात 9.15 बजे की है। कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के राजेंद्र नगर से असम के गुवाहाटी जा रही थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य यात्रियों को सुरक्षित गुवाहाटी पहुंचाने के लिए इंतजाम किए गए हैं।
यह घटना पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में शमुकतला रोड स्टेशन के पास हुई, जोकि कोलकाता से करीब 720 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अलीपुरद्वार के डीआरएम संजीव किशोर अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर बचाव कार्य शुरू हो गया है. इस हादसे की वजह से इस रूट पर ट्रेन यातायात बाधित हो गया ।