नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ते ही चौकसी तेज हो गई है। पठानकोट के पास चार संदिग्ध दिखने पर पूरे इलाके में स्वाट कमांडोज सहित पंजाब पुलिस के चार सौ जवानों को तलाश में लगा दिया गया है। यह संदिग्ध दो दिन पहले पठानकोट इलाके में दिखे थे। तब से अलर्ट जारी है। पंजाब केसरी की रिपोर्ट के मुताबिक पठानकोट के पास दिखे संदिग्धों के बारे में फिलहाल कोई सूचना जुटा पाने में पंजाब पुलिस विफल है।
सीमा पार की गतिविधियों की निगरानी तेज
सेना और अर्धसैनिक बलों ने पंजाब सीमा पर चौकसी को हद से ज्यादा बढ़ा दी है। 24 घंटे अलर्ट जारी है। कैंट इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बीएसएफ ने सीमा से दस किलोमीटर पहले ही बैरियर लगा दिया है। इसके आगे किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जा रहा। सीमा की ओर से जा रहे वाहनों को दस किलोमीटर दूर रोककर वापस लौटाया जा रहा है।
पठानकोट रोडवेज में बसें रिजर्व
युद्ध की आशंका को देखते हुए पठानकोट रोडवेज डिपो में 50 बसें रिजर्व रखवा दी गई हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर सीमा से सटे गांवों के लोगों का विस्थापन किया जा सके। वहीं लोग अपनी तैयारियां भी शुरू कर दिए हैं। पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों में तेल भरवाने के लिए लोग भीड़ लगा रहे हैं। ताकि युद्ध की आशंका पर सुरक्षित स्थान पर कूच किया जा सके।