नई दिल्ली : सरकार द्वारा नोटबंदी की किये जाने की खबर कुछ लोगों को पहले से ही पता थी यह खबर आजकल खूब उछल रही है। विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि बीजेपी ने अपने लोगों को इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी।
अब सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे खुद बीजेपी के राजस्थान एमएलए भवानी सिंह राजावत को यह कहते सुना जा रहा है कि नोट बंदी की खबर पहले से ही अम्बानी और अडानी जैसे लोगों को पता थी। हालाँकि ट्विटर पर यह विडियो खुद को कांग्रेसी समर्थक बताने वालों ने पोस्ट किया है। विडियो में बीजेपी एमएलए कह रहे हैं कि नोटबंदी को बिना किसी तैयारी के लागू किया गया।