नई दिल्ली : मुकेश अम्बानी की नई रिलायंस जियो सर्विस को फेल करने के लिए एयरटेल समेत दूसरी बड़ी कंपनियां साजिश कर रही हैं यही शिकायत लेकर रिलायंस जियो इंफोकॉम के मालिक मुकेश अम्बानी टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई के पास पहुँच गए हैं। मुकेश अम्बानी का कहना है कि रिलायंस के साथ ऐसा व्यवहार करने वाली कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन नहीं नहीं दे रही इंटर कंनेक्शन
अम्बानी का आरोप है कि दूसरी टेलिकॉम कंपनियां लाइसेंस संबंधी नियमों का उल्लंघन करके उसे प्वाइंट्स ऑफ इंटर-कनेक्शंस (पीओआई) उपलब्ध नहीं करा रही है। रिलायंस का कहना है कि लाइसेंस अग्रीमेंट के तहत किसी भी लाइसेंसी कंपनी को दूसरी कंपनी को इंटर कनेक्शन देना जरूरी है। गौरतलब है कि रिलायंस की जियो सर्विस 4G इन्टरनेट दुनिया में क्रान्ति कही जा रही है। जिसमे अन्य टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले कम कीमत में इन्टरनेट डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है और इससे अन्य बड़ी टेलिकॉम कंपनियां परेशान हैं।
रोज हो रही हैं १.6 करोड़ कॉल फेल
रिलायंस का यह भी आरोप है कि एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया द्वारा उसे इंटर कनेक्शन न दिए जाने के कारण उसकी कॉल फेल होने का रेट 65 फीसदी बढ़ गया है। रिलायंस और अन्य नेटवर्को के बीच रोज 1.6 करोड़ कॉल फेल हो रहे हैं। वहीं इससे पहले सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज ने कहा, 'उन्होंने दूरसंचार विभाग और ट्राई से अनुरोध किया है कि वह सर्विस के टेस्ट और उसके कमर्शियल सर्विस से जुड़े मामलों को स्पष्ट करें।'