दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल-10 में डेली डेयरडेविल्स टीम के सदस्य मोहम्मद शमी ने बुधवार को अपने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की, तस्वीर शेयर करते वक्त वह काफी भावुक दिखे. तस्वीर में शमी अपने पिता की कब्र खोद रहे हैं. अपने फेसबुक पेज पर शमी ने ये तस्वीर शेयर करते हुए भावुक संदेश भी लिखा. शमी को ये तस्वीर किसी चाहने वाले शेयर की है.
शमी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'वह लम्हा बहुत मुश्किल होता है जब भी कोई अपने वालिद की कब्र खोदता या बनाता है. मिस यू पापा एंड थैंक यू फॉर समवन जिसने ये पिक मुझ तक पहुंचाया है'
आपको बता दें कि बीते जनवरी में मोहम्मद शमी के पिता का निधन हो गया था. उन्हें हार्टअटैक आया था, जिसके बाद से ही वह गुड़गांव के अस्पताल में भर्ती थे. शमी उस समय भारतीय टीम का हिस्सा थे, और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच से पहले ही वे वापस लौट गये थे.
मोहम्मद शमी अभी आईपीएल खेल रहे हैं. वह दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा हैं. वह काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में उनके खेलने की उम्मीद भी थी, लेकिन वह नहीं खेल पाये थे.