नई दिल्ली : स्मार्टफोन हमे कितना गुलाम बना रखा है हम इस वीडियो को देख कर जान सकते है. इस वीडियो में एक 4 साल का बेटा पूल में डूबता रहा और उसकी मां स्मार्टफोन पर टेक्स्ट मैसेज करती रही. यह घटना चाइना के एक स्विमिंग पूल का है जहां एक 4 साल का नन्हा बच्चा पूल में डूबने से बचने कि कोशिश कर रहा था लेकिन पास खड़ी मां के लिए मैसजिंग ज्यादा जरुरी थी. बेटा छटपटाता रहा . लेकिन मां थी कि पीछे मुड़ कर देखने के लिए तैयार ही नहीं थी . वह मदद कि गुहार लगाता रहा लेकिन कलयूगी मां अपने स्मार्ट फोन पर चैटिंग करने में व्यस्त थी . यह घटना मंगलवार का है