दिल्ली : नोटबंदी के बाद लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके बाद अब बिग बाजार ने घोषणा की है कि उसके स्टोरों पर ग्राहक अपने डेबिट कार्ड से 2000 रुपये तक निकाल सकेंगे. यह सुविधा 24 नवंबर से शुरू होगी. फ्यूचर रिटेल की कंपनी बिग बाजार ने एक बयान में यह जानकारी दी है.
बिग बाजार के इस बयान के बाद केजरीवाल ने इस पर सवाल उठाए है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, आखिर बिग बाजार को क्यों चुना, क्या डील हुई है मोदी जी. पहले रिलायंस, फिर पेटीएम और अब यह.
दूसरे ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने एक बार पीएम मोदी से कहा कि कितने लोगों की जान लोगे? एक बार फिर उन्होंने परोक्ष रूप से मांग की कि सरकार अपना फैसला वापस ले.
बता दें कि लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी ने भी इस मुद्दे पर सरकार के कदम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने भी अपने ट्वीट में कहा कि यह सब क्या हो रहा है. क्या इस प्राइवेट कंपनी को आरबीआई ने बैंकिंग का लाइसेंस दिया है. केवल इस प्राइवेट कंपनी को ही क्यों...
बिग बाजार के बयान के मुताबिक, जिन लोगों के पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड है वह अपने खातों से दो हजार रुपए तक निकाल सकेंगे. आम जनता देशभर में फैले बिग बाजार के करीब 258 स्टेार से दो हजार रुपए तक कैश निकाल सकेगी.