नई दिल्ली: भारत में अमीर तेजी से अमीर हो रहे हैं। रेटिंग एजेंसी क्रेडिट सुइस ग्रुप की रिपोर्ट में कुछ चौकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की 58.4 फीसदी संपत्ति एक फीसदी लोगों के पास है जो लगातार बढ़ रही है।
क्या मोदी सरकार है वजह?
अमीर और अमीर हो रहा है क्या इसके पीछे मोदी सरकार है? जी नहीं ऐसा नहीं है। एजेंसी के अनुसार केन्द्र में कोई भी सरकार रही हो, अमीर की संपत्ति लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2000 में सबसे अमीर एक फीसदी की संपत्ति, देश की कुल संपत्ति में महज 36.8 फीसदी थी। पिछले 16 साल में एक तिहाई से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।
देखें चार्ट
दूसरे देशों के मुकाबले में भारत
रिपोर्ट की माने तो अमीरों और गरीबों की दौलत में तुलना की जाए तो भारत सबसे ज्यादा आर्थिक असमानता वाले देशों में है। वहीं अगर पड़ोसी देश चीन की बात की जाये तो सबसे अमीर एक फीसदी लोगों की दौलत 43.8 प्रतिशत, इंडोनेशिया में 49.3 प्रतिशत, ब्राजील में 47.9 और दक्षिण अफ्रीका में यह आंकड़ा 41.9 फीसदी है। जबकी रूस में यह आंकड़ा 74.5 फीसदी का है।