देहरादून : आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एक अहम घोषणा करते हुए कहा है की साल 201 तक उत्तराखंड का रेल बजट 500 करोड़ कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास जब बजट आया था तब उत्तराखंड का रेल बजट मात्र 100 करोड़ था बाद में इसे 300 करोड़ कर दिया गया और अब साल 2017 में इसे 500 कर दिया जायेगा।
रेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में पहले ही 531.16 करोड़ के रेल योजनाओं का शिलान्यास किया जा चुका है। सुरेश प्रभु ने कहा कि राज्य में रोजगार के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के चारधामों बद्रीनाथ, केदारनार, गंगोत्री, यमुनोत्री को रेलवे नेटवर्क से जोड़ना चाहती है जिससे यह दुनिया में पर्यटन मानचित्र पर अंकित हो जायेंगे।
रेल मंत्री ने कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन फारेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद जल्द शुरू की जाएगी। 125 किमी लंबी ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन के प्रोजेक्ट को कई सालों से एक महत्वाकांक्षी योजना के रूप में देखा जा रहा है।