लखनऊ : उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच तमाम अटकलों के बावजूद आखिरकार गठबंधन फाइनल हो गया। ख़बरों के मुताबिक़ कांग्रेस पार्टी चुनाव में 103 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि समाजवादी पार्टी खुद 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालाँकि गठनबंधन का आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है।
कहा जा रहा है कि कई दौर की मीटिंग और माथापच्ची के बाद इस गठबंधन पर फैसला हो सका। कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर और अखिलेश के बीच मीटिंग के बाद इस गठबंधन के फाइनल होने की बात कही जा रही है। हालाँकि ख़बरों की माने तो इस गठबंधन में प्रियंका गाँधी का भी अहम रोल बताया जा रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पास शुक्रवार या शनिवार की रात को एक बजे के करीब प्रियंका गांधी का फोन आया। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने फोन बंद किया हुआ है। लेकिन अखिलेश ने पहले ही कांग्रेस से कह रखा था कि गठबंधन की बात वे लोग डिंपल से कर सकते हैं। लेकिन अखिलेश को लगा था कि प्रियंका किसी सीनियर नेता को भेंजेगी लेकिन उन्होंने प्रशांत किशोर को भेज दिया।