नई दिल्ली : बाज़ार के इस दौर में कुछ भी ख़रीदा बेचा जा सकता है. ज़ाहिर है आधुनिकीकरण के इस युग में असंभव तो कुछ भी नहीं, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं की परमाणु बम बेचने लगें. दरअसल दक्षिण कोरिया के प्रमुख अख़बार में परमाणु बम बेचने का एक विज्ञापन छपा है. अख़बार देश में सबसे ज़्यदा प्रकाशन की फ़ेहरिस्त में तीसरे नंबर के पायदान पर है. विज्ञापन को देने वाली संस्था का मानना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीद्वार डोनाल्ड ट्रंप अगर चुनाव को जीत जाते है तो वह दक्षिण कोरिया के लिए ख़तरा है.
मई 2016 में ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा था कि दक्षिण कोरिया को वो पूरी रक़म चुकानी होगी जो उनके देश की रक्षा में तैनात अमेरिकी सैनिकों पर खर्च हुई थी. ट्रंप की इसी बात को आधार मानते हुए संस्था ने अपने इस विज्ञापन में लिखा है कि कोरिया पर अमेरिका का लगभग चार हज़ार करोड़ बक़ाया है. अगर ट्रंप प्रधानमंत्री बनते हैं तो ये रक़म चुकानी होगी. इससे आगे इश्तिहार में यह भी दर्शाया गया है कि ये बिल दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री के नाम बताया गया है. इतना ही नहीं रक़म को चुकाने के लिए संस्था ने सुझाव भी दिये है कि परमाणु बम सहित अन्य हथियारों को लोग ख़रीदें. विज्ञापन के अंत मे इसे पूरी तरह से व्यंगात्मक बताया गया है.