चंडीगढ़ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लुधियाना पहुचते ही आपत्तिजनक सीडी के मामले में सुखबीर सिंह बादल पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि बादल ने आम आदमी पार्टी के नेताओं की अश्लील सीडी बनाने के लिए लोग रखे हुए हैं.
पंजाब चुनाव में मद्देनजर चार दिवसीय दौरे पर गए केजरीवाल ने कहा,'सुखबीर बादल के पास हमारे खिलाफ 63 टेप हैं, जिन्हें वे रोज एक-एक करके जारी करेंगे. सुखबीर बादल ने हमारे खिलाफ सीडी बनाने के लिए एक ऑडियो विजुअल कंपनी ले रखी है.'
हाल ही में सामने आ चुके हैं दो नेताओं के वीडियो अरविंद केजरीवाल का यह बयान उस वक्त आया है जब पंजाब में आम आदमी पार्टी के संयोजक रहे सुच्चा सिंह छोटेपुर का रिश्वत लेने का वीडियो और दिल्ली सरकार के मंत्री संदीप कुमार की सेक्स सीडी सामने आ चुकी है. केजरीवाल ने कहा कि सीडी कांड के पीछे सुखबीर बादल का हाथ है. उन्होंने कहा, 'मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक बादल जेल के पीछे नहीं होंगे.'