नई दिल्ली: भले विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर विरोध प्रदर्शन करें लेकिन कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा की इस पर अपनी अलग राय है। कांग्रेस सांसद ने अपनी राय रखते कहा है कि पीएम का फैसला देश हित में है और मोदी का उद्देश्य ठीक है।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक जिले के सांपला कस्बे में शहीद राय सिंह के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। वहां उन्होंने शहीद की प्रतिमा व पार्क के लिए 10 लाख रुपये सांसद कोष से देने की घोषणा की। हुड्डा ने फसल बीमा योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसानों के खातों से जबरन बीमे के नाम से पैसा काटा गया है। यह सिर्फ कुछ निजी कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया। इस मुद्दे को लेकर वे संसद में सवाल उठाएंगे।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नोटबंदी का फैसला देश में कालेधन को कम करने, जाली नोट को खत्म करने, आतंकवादी हमारे पैसे का जो गलत इस्तेमाल करते हैं, उस पर अंकुश लगना चाहिए। दीपेंद्र ने कहा कि इस फैसले से लागू होने से गरीब परिवार, शादी वाले घरों, मजदूर और किसानों को समस्याएं हुईं, लेकिन इसके लिए सरकार को चाहिए कि लोगों को समस्या न हो।