shabd-logo

प्यार

27 जनवरी 2022

20 बार देखा गया 20
बड़ी ही अजीब सी रंगत है प्यार की भी
पहले पहल मिलते है प्यार होता है दो 
चार मुलाकाते भी होती है सब को ही
ये बहुत ही  अच्छा अहसास लगता है ये जो
पहला प्यार का नशा होता फिर धीरे धीरे 
साथ समय गुजारते जाते तो असली रंगत
दिखने लग जाते है कोई बहाना ढूढ़ते है दूर जाने
की तो कोई सामने से ही रिस्ता ख़त्म कर आगे बढ़ 
जाते है कोई ज़िंदगी ख़त्म करने पर लग जाते है 
तो कोई कुछ कर करने पर अलग अलग राह पकड़
चलते है 
रंगों की एक लाली लाई है सब कहते उसे प्यार।
होने को भी हुई ना होने को भी हुई हुई तो हुई
सब को हुई मगर साथ साथ कहर ये लाया
जिसने भी इसको आजमाया दर्द ही पाया कोई बच
ना पाया इस लाली से किसी को आबाद किया तो 
किसी को बर्बाद किया है ना समझ सकोगे इसको 
5
रचनाएँ
प्यार की एक कहानी
0.0
दो दिलो की है ये किस्से जो कभी अदूरी तो कभी पूरी सी रही जाने किस बात थी जो जुदा होना पड़ गया दोनो को था प्यार बहुत फिर भी दोनो हुए अजनबी सी एक ही पल में
1

पहली मुलाकात

28 दिसम्बर 2021
4
1
1

<div>उसकी और मेरी कहानी की सुरवात यू हुई कि क्या कहु</div><div>पहली बार बात हुई हमारी एक worng cal s

2

प्यार प्यार

28 दिसम्बर 2021
1
1
1

<div>आज भी तेरी ही राह तकती हु </div><div>ना जाने क्यों लौट नही आओगे</div><div>जानता है दिल फिर

3

प्यार

27 जनवरी 2022
1
0
0

बड़ी ही अजीब सी रंगत है प्यार की भीपहले पहल मिलते है प्यार होता है दो चार मुलाकाते भी होती है सब को हीये बहुत ही अच्छा अहसास लगता है ये जोपहला प्यार का नशा होता फिर धीरे धीरे साथ समय गु

4

प्यार आज भी उसे है

28 जनवरी 2022
0
0
0

दो दिलो की दूरियों की है ये कहानी दूर दूर थे बैठे एक दूजे से और दिल देबैठे एक दूसरे को अभी याद करती हूं तो लगता सब ख़्वाब सावो दूर कहि और में रहती कहि और आने येकिस्मत कहु या इत्तफाक हमे मिला

5

जब मिला है वो

18 मार्च 2022
1
0
0

ज़िन्दगी के सफर में निकले थे हम बिन मंजिलो कापता लिए बस ख्वाब बड़े बड़े लिएएक मोड़ पे तुम मिल गए दिल को मेरा कोई साथीऐसा मिला जो हमसफ़र बन ज़िन्दगी भर का साथदेने वाला थामुझे प्यार में कुछ नही चाहिए थे एक बा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए