shabd-logo

जब मिला है वो

18 मार्च 2022

23 बार देखा गया 23
ज़िन्दगी के सफर में निकले थे हम बिन मंजिलो का
पता लिए बस ख्वाब बड़े बड़े लिए
एक मोड़ पे तुम मिल गए दिल को मेरा कोई साथी
ऐसा मिला जो हमसफ़र बन ज़िन्दगी भर का साथ
देने वाला था
मुझे प्यार में कुछ नही चाहिए थे एक बात सच सच कहु
तो प्यार पे मुझे बिस्वास नही था मगर उसे मिलनेके 
बाद जाने कौन सी जादू चल गई कि हम उसके ही पीछे
चलते गए ना पता चला
कब प्यार में पड़ गए और दिल उसका दीवाना हो गया
हर पल हर वक्त चेहरे उनका आखो के सामने आता रहता
दिल का चैंन और सुकून बनता गया 

5
रचनाएँ
प्यार की एक कहानी
0.0
दो दिलो की है ये किस्से जो कभी अदूरी तो कभी पूरी सी रही जाने किस बात थी जो जुदा होना पड़ गया दोनो को था प्यार बहुत फिर भी दोनो हुए अजनबी सी एक ही पल में
1

पहली मुलाकात

28 दिसम्बर 2021
4
1
1

<div>उसकी और मेरी कहानी की सुरवात यू हुई कि क्या कहु</div><div>पहली बार बात हुई हमारी एक worng cal s

2

प्यार प्यार

28 दिसम्बर 2021
1
1
1

<div>आज भी तेरी ही राह तकती हु </div><div>ना जाने क्यों लौट नही आओगे</div><div>जानता है दिल फिर

3

प्यार

27 जनवरी 2022
1
0
0

बड़ी ही अजीब सी रंगत है प्यार की भीपहले पहल मिलते है प्यार होता है दो चार मुलाकाते भी होती है सब को हीये बहुत ही अच्छा अहसास लगता है ये जोपहला प्यार का नशा होता फिर धीरे धीरे साथ समय गु

4

प्यार आज भी उसे है

28 जनवरी 2022
0
0
0

दो दिलो की दूरियों की है ये कहानी दूर दूर थे बैठे एक दूजे से और दिल देबैठे एक दूसरे को अभी याद करती हूं तो लगता सब ख़्वाब सावो दूर कहि और में रहती कहि और आने येकिस्मत कहु या इत्तफाक हमे मिला

5

जब मिला है वो

18 मार्च 2022
1
0
0

ज़िन्दगी के सफर में निकले थे हम बिन मंजिलो कापता लिए बस ख्वाब बड़े बड़े लिएएक मोड़ पे तुम मिल गए दिल को मेरा कोई साथीऐसा मिला जो हमसफ़र बन ज़िन्दगी भर का साथदेने वाला थामुझे प्यार में कुछ नही चाहिए थे एक बा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए