देहरादून: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान वंदना कटारिया जब अपने परिवार के साथ हरिद्वार में एक मॉल के सिनेप्लेक्स में फिल्म देखने पहुंची तो राष्ट्रगान नहीं बजा। जिसके बाद वह वहां से लौट गईं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य है जिससे उत्साहित भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान वंदना कटारिया गुरुवार को सिनेप्लेक्स में परिवार समेत फिल्म देखने पहुंची।
हालांकि मल्टीप्लेक्स में आदेशों का पालन न होने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। वंदना ने कहा कि तिरंगे के सम्मान के लिए कोर्ट के आदेश का इंतज़ार किसी भी भारतीय को करने की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए। वंदना ने फिल्म न देखने का फ़ैसला किया क्योंकि वह तो राष्ट्रगान के बाद सिनेमा का लुत्फ़ लेना चाहती थीं लेकिन जब राष्ट्रगान ही नहीं बजा तो सिनेमाई पर्दे में अदाकारी देखना उन्हें नागवार ग़ुज़रा।
दरअसल बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि देशभर के सभी सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजेगा। साथ ही राष्ट्रध्वज भी अनिवार्य रूप से स्क्रीन पर दिखाना होगा। बुधवार को हरिद्वार पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान वंदना कटारिया गुरुवार को जब परिवार समेत सिडकुल क्षेत्र में स्थित एक मॉल के सिनेप्लेक्स में फिल्म डियर जिंदगी देखने पहुंची तो उन्हें आदेश अमल में आते नहीं दिखे।