रांची /शिकारीपाड़ा : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिकारीपाड़ा में झामुमो को जमकर कोसा। शिबू सोरेन का जिक्र करते हुए कहा कि वे जल, जंगल, जमीन के नाम पर राजनीति करते रहे। पुत्र के पास कितनी जमीन है, सब जानते हैं। बाप-बेटे ने आदिवासियों का शोषण किया, ठगा और राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति की। मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि शिबू सोरेन को कब तक ढोओगे।
उन्होंने कहा कि सांसद रिश्वत कांड में तीन करोड़ रुपये लेकर शिबू सोरेन ने खुद को बेच दिया था। भाजपा वोट बैंक की राजनीति नहीं करती। हम गरीब के विकास और बदलाव की राजनीति करते हैं. सीएम ने कहा कि शिबू को कब तक ढोओगे, अब मुक्ति पाने की जरूरत है. शिकारीपाड़ा में भाजपा 2019 का चुनाव लड़ेगी. पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी शुरू करें. कांग्रेस ने मुस्लिमों को भय दिखाया और झामुमो आदिवासियों को भाजपा का भय दिखाकर कर वोट की राजनीति कर रहा है.
इस दौरान JVM नेता श्री परितोष सोरेन 2000 से ज्यादा समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे भाजपा की विचारधारा और राज्य सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में आये हैं.
बताते चले मुख्यमंत्री रघुवर दास दुमका में बास्कीचाक गांव में करीब 8,674.69 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पेयजल योजनाओं का लोकार्पण और 2,801.08 लाख रुपये की एक योजना का शिलान्यास करेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नक्सल प्रभावित गोपीकांदर प्रखंड अंतर्गत कुशचिरा गांव में स्कूल चलो नामांकन अभियान में शामिल होंगे। शिकारीपाड़ा प्रखंड में भाजपा द्वारा आयोजित शिकारीपाड़ा विधानसभा कार्यकर्ता मिलन समारोह में शिरकत करेंगे।