नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका और मैक्सिको के बीच दीवार बनाने का आदेश दिया है। समाचार एजेंसी रायटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में होमलैंड आंतरिक सुरक्षा के हवाले से लिखा है कि मैक्सिको की दीवार बनाने में कम से कम 21.6 अरब डॉलर खर्च होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दीवार को बनाने में कम से कम तीन साल का वक्त लग सकता है।
रिपोर्ट की माने तो अपने चुनावी अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने मैक्सिको की दीवार बनाने के लिए जो एस्टीमेट रखा था यह रकम उससे कई ज्यादा है। चुनावी अभियान के दौरान ट्रम्प ने कहा था कि इस दीवार पर लगभग 12 अरब का खर्च आएगा। रिपोर्ट के अनुसार यह दीवार तकरीबन 1,250 मील (2,000 किलोमीटर) को कवर करेगी और यह साल 2020 के अंत तक बन सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस रिपोर्ट का पहला चरण छोटा होगा और यह 26 मील (42 किलोमीटर) के क्षेत्र को कवर करेगा। यह दीवार सैन डिएगो, कैलिफोर्निया से होती हुई एल पासो, टेक्सास और रियो ग्रांडे घाटी से गुजरेगी।
दीवार का दूसरा चरण तकरीबन 151 मील (242 किलोमीटर) की दूरी तय करेगा। यह रियो ग्रैंड वेली, लारेडो, टेक्सास, टक्सन, एरिजोना और एल पासो को कवर करेगा। जबकि दीवार का तीसरा चरण 1,080 मील (1,728 किलोमीटर) को कवर करेगा। जो पूरे अमेरिका और मैक्सिको को कवर कर देगा।
इस दीवार के लिए फंड इकट्ठा करना ट्रम्प के लिए बड़ी चुनौती है और वह मैक्सिको से भी इसके फंड की देने की बात कह चुके है लेकिन मैक्सिको पहले ही इसके लिए एक रूपये देने के लिए भी इनकार कर चुका है।
डोनाल्ड ट्रम्प ने दीवार को बनाने के लिए अमेरिकी पर्यावरण कानूनों में छूट की मांग की है। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सरकार ने इसके लिए कुछ स्टील कॉन्ट्रेक्टर से भी बात की है ताकि इस प्रोजेक्ट को जल्द शुरू किया जा सके।