नई दिल्लीः टीडीपी सांसद शिवप्रसाद ने मंगलवार को संसद में अनोखे तरीके से नोटबंदी को लेकर अपना विरोध जताया। उनका शर्ट-पैंट सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। शर्ट एक तरफ काली और दूसरी तरफ सफेद थी वहीं पैंट हाफ ब्लैक व आधा सफेद रहा। रंग और तस्वीरों के जरिए नोटबंदी के साइड इफेक्ट टीशर्ट और पैंट पर तस्वीरों के जरिए बयां किए गए थे।
नोटबंदी से कालेधन वाले खुश
टीडीपी सांसद शिवप्रसाद ने बताया कि नोटबंदी से कालाधन वाले खुश हैं। वहीं गरीब, किसान और ईमानदार लोग दुखी हैं। खास बात है कि टीडीपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी का समर्थन कर रही है, वहीं पार्टी के चित्तूर से सांसद शिवप्रसाद इसका विरोध कर रहे हैं। जिसकी संसद के गलियारे में खासी चर्चा रही।