लखनऊ : आगामी चुनावों के मद्देनजर राहुल गाँधी की यात्रा क्या यूपी में कांग्रेस का 27 साल पुराना बनवास ख़त्म कर पायेगी यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन राहुल गाँधी ने यूपी में किसानों से एक ऐसा वादा कर दिया जो ठीक उसी वादे की तरह है जैसा मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों से किया था कि उनके खाते में 15 लाख रूपये आ जायेंगे। किसानों के बीच घूम रहे राहुल गाँधी से उन्हें बेहद उम्मीद हैं और सबसे ज्यादा उम्मीद किसानों को राहुल गाँधी के उस वादे से हैं जिसमे उन्होंने बैंक लोन माफ़ करने की बात कही है। ख़बरों की माने तो राहुल गाँधी ने देवरिया से लखनऊ तक ऐसे 47 लाख मांगपत्र इकट्ठा किये हैं जिसमे किसानों के लोन माफ़ करने की लिखित बात कही गई है।
उन्नाव से देवरिया तक कई किसानों ने इस पर्ची को संभाल कर रखा है। इकॉनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट की माने तो उन्नाव के गणेशी अपना 'किसान मांगपत्र' दिखाते हुए कहते हैं कि राहुल गाँधी ने 1.75 लाख का लोन माफ़ करने की बात कही है, जो इस पर्ची में लिखा गया है। उनका कहना है कि राहुल जी ने कहा कि यूपी में हमारी सरकार आयी तो 10 दिन में कर्ज माफ़ कर दिया जाएगा। राहुल गाँधी ने कहा है कि इस पर्ची को संभाल कर रखने को कहा है।
कांग्रेस पार्टी ने यूपी में ऐसे 2 करोड़ लोगों तक पहुँचने की योजना बनाई है। इस साल बुन्देलखंड में कई किसानों ने आत्महत्या की और सबसे बड़ी संख्या में बुंदेलखंड, बाँदा और चित्रकूट से लोग राहुल गाँधी की सभाओ में इस मांगपत्र को भरने के लिए आ रहे हैं। राहुल गाँधी का एक कॉल सेंटर ऐसे किसानों को राहुल गाँधी का रेकॉर्डेट मैसेज भेजता है और किसान इसके लालच में राहुल की सभाओं में सपथ पत्र भरने के लिए दौड़ आते हैं।