यूपी : कांग्रेस को पटरी पर लाने के लिये पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार से अपने राजनीति क जीवन की सबसे लम्बी यात्रा देवरिया से शुरू करने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा की तैयारियों की आड में इसे एक प्रकार से वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस की जमीन तलाशने के रूप में माना जा रहा है.
इस यात्रा को लेकर गांधी काफी उत्साहित हैं. मंगलवार को देवरिया से शुरू हो रही यह किसान यात्रा लगभग 2500 किलोमीटर पूरी कर दिल्ली में समाप्त होगी. अपनी इस यात्रा पर गांधी ने ट्वीट किया है कि 'मेरी देवरिया से दिल्ली तक की यात्रा गरीबों, किसानों और मजदूरों को न्याय दिलाने के लिये निकाली जा रही है.' यह मांग रथ, प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगी.
कांग्रेस की इस महात्वाकांक्षी महायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिये प्रशान्त किशोर टीम और कांग्रेस के कार्यकर्ता दिन रात जुटे हैं. रूद्रपुर के विधायक और पार्टी प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह कार्यकर्ताओं की बैठक कर तैयारी का जायजा ले रहे हैं.
इस यात्रा के दौरान गांधी किसानों को भरोसा भी दिलायेगे कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तो किसानों के बकाया बिजली के आधा बिल माफ कर दिया जायेगा. किसानों का कर्ज माफ कर दिया जायेगा. सूत्रों ने बताया कि श्री गांधी सरकार द्वारा किसानों के फसल नुकसान की भरपाई न करने, गन्ना मूल्य भुगतान तथा बाढ से हुए बर्बादी जैसे मुद्दे किसानों के बीच रखेगी.
पीके टीम का मानना है कि गांधी की इस किसान पद यात्रा से ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस को नई ताकत मिलेगी. इससे गांधी लोगों के काफी नजदीक भी आ जायेंगे.