यूपी : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के साथ खाट पर चर्चा कर रहे हैं. राहुल गांधी की खाट चर्चा में एक बार फिर लूट मची. आज उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में राहुल गांधी की खाट सभा का आयोजन किया गया था. राहुल गांधी की मीटिंग खत्म होने के बाद स्थानीय खाट लेकर जाने लगे. वहीं घोषणा होती रही कि “खाट छोड़कर चले जाओ” लेकिन लोग खाट लेकर निकलते रहे. बता दें कि इसी तरह की लूट पहले भी राहुल गांधी की देवरिया में आयोजित खाट सभा में हुई थी.
इस दौरान एक शख्स ने खाट न मिलने पर निराशा जताई. खाट न मिलने से नाराज एक शख्स से जब पूछा गया कि आप खाट लेने आए थे तो उसने कहा - कि हमें बोला गया था कि वहां खाट आया, खाट मिलेगा, खाट के नाम पर यहां आए हम लोग लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. कांग्रेस पार्टी के लोगों ने कहा था कि वहां पर खाट मिलेगा. हमसे कहा गया था कि 10 ट्रक, 20 ट्रक खाट आया है.
जब उनसे पूछा गया कि आप खाट लेने आए थे या राहुल गांधी का भाषण सुनने तो उन्होंने कहा कि हम तो भाषण भी सुनने आए थे और खाट भी लेने आए थे. उनसे जब पूछा गया कि खाट मिली तो उन्होंने कहा कि न खाट मिली, न शर्ट सिर्फ ये झंडा मिला है. गौरतलब है कि राहुल गांधी की देवरिया जिले के रुद्रपुर में खाट पर चर्चा के बाद भी लोग इन खाटों को लूट ले गए थे.