नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी में मची उथल-पुथल के बीच विधायक सुरक्षित ठिकाने की तलाश में जुट गए हैं। यूपी से बड़ी खबर है कि सपा के 45 विधायक भाजपा में शामिल होने का मूड बना लिए हैं। यूपी प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के जरिए अधिकांश विधायकों की मीटिंग भी अमित शाह से हो चुकी है। मोदी की सहमति मिलते ही ये विधायक सपा की खतरे में पड़ी साइकिल छोड़ कमल का फूल थामे जल्द दिख सकते हैं। कहा जा रहा है कि विधायकों की अगुवाई सपा नेतृत्व से असंतुष्ट चल रहे रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया और पूर्व मंत्री महेंद्र अरिंदमन सिंह कर रहे हैं। हालांकि इन विधायकों की मंशा पूरी होने की राह में यूपी के कई पुराने भाजपा नेताओं का रुख बाधक भी बन सकता है। दरअसल भाजपा के पुराने नेताओं को आशंका है कि सपा के विधायकों की एंट्री से टिकट के दावेदार पुराने भाजपाइयों का पत्ता साफ हो सकता है, जो पार्टी में आंतरिक असंतोष का कारण बन सकता है। कुछ यही बात यूपी भाजपा के एक बड़े नेता ने इंडिया संवाद से बातचीत में भी कही।
मुलायम-अखिलेश विवाद से चुनाव हारने से डर गए विधायक
जिस तरह से मुलायम और अखिलेश के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। साइकिल चुनाव चिह्न भी जब्त होने की कगार पर है। उससे संबंधित विधायकों को लगता है कि सपा के किसी भी धड़े से चुनाव लड़ने पर उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा। लिहाजा उन्होंने भाजपा के बैनर तले चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की है। सूत्र बता रहे हैं कि सपा के पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह सपा को छोड़कर बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में ओम माथुर और यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य की मौजूदगी में वो भाजपा ज्वाइन करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव अशोक प्रधान ने सपा से किनारा करते हुए भाजपा का दामन थाम चुके हैं ।