कोहिमाः नागालैंड की राजधानी कोहिमा में अचानक से हिंसा भड़क उठी। सचिवालय की तरफ मार्च के लिए जा रहे लोग अचानक हिंसक हो उठे। नगर पालिका परिषद और जिला कमिश्नर के दफ्तरों को आग में झोंक दिया गया। कई अन्य ऑफिसों में भी आसल लगाई गई।
क्या है मामला
दरअसल नागालैंड में शहरी निकाय चुनाव में महिलाओं के आरक्षण की जोर-शोर से मांग हो रही है। इसी को लेकर भीड़ सचिवालय घेरने जा रही थी। मगर राजधानी सहित दिमापुर और लोंगलेंग जिलों में पुलिस और भीड़ के बीच हुई झड़पों में दो लोगों की मौत हो गयी थी और कई लोग घायल हो गए थे जबकि लोगों ने सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया था। उसी दिन कुछ जिलों में शहरी निकाय चुनाव हुए थे, हालांकि निर्वाचन आयोग ने सात शहरी निकायों में होने वाले चुनाव को दो महीने के लिए स्थगित करने के संबंध में सोमवार को ही अधिसूचना जारी की थी।