नई दिल्ली: नोटबंदी के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के बयानों और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया है। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा है कि वे भले ही भूकंप आने की बात करते हो लेकिन उनके बोलने से तो हवा भी नहीं चले। राजनाथ का इशारा राहुल गांधी के उस बयान पर था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि वे संसद में बोले तो भूकंप आ जायेगा।
क्या था राहुल ने
राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार के नोटबंदी पर फैसले को वो अपना पक्ष रखना चाहते हैं। लेकिन संसद में उन्हें बोलने से रोका जा रहा है। राहुल ने कहा कि अगर मुझे संसद में बोलने दिया गया तो भूकंप आ जाएगा। पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने कहा था कि पीएम मोदी भाग रहे हैं, अगर वो सदन में चर्चा के लिए आते हैं, तो हम उन्हें भागने नहीं देंगे। राहुल ने कहा कि पीएम का कथन बदल रहा है।
नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी भले ही मोदी सरकार पर हमला बोल रहे है लेकिन वे जब भी बोलते है, बीजेपी के निशाने पर आ जाते है। शनिवार को हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत को न केवल विकास के मार्ग पर ले जाना है वहीं महाशक्ति बनाने के लिये भी हम अपने कदम उठा रहे है लेकिन इसके लिये सशक्त और कठोर निर्णय लेना जरूरी है।