लखनऊ: बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि अगले वर्ष राज्यसभा में बहुमत हासिल करने के बाद अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार संसद में संभवत: विधेयक ला सकती है।
एक निजी चैनल पट स्वामी ने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस शाह बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदलने के लिए विधेयक ला सकती है तो, यह सरकार भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विधेयक ला सकती है।"’ स्वामी उच्चतम न्यायालय में शाह बानो की ओर से दायर गुजारा भत्ता मुकदमे का हवाला दे रहे थे।
राजग के पास राज्यसभा में फिलहाल बहुमत नहीं है, लेकिन विभिन्न राज्य विधानसभाओं में उनकी बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ऊपरी सदन में भी उसे बहुमत मिल ही जाएगा।
एक बयान के अनुसार, अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय की ओर से अपने पक्ष में फैसला आने की आशा जताते हुए स्वामी ने कहा कि वह अदालत से मामले की रोजाना सुनवायी की मांग करेंगे
इधर समाजवादी पार्टी के सदस्य विधान परिषद एम ए खान उर्फ बुक्कल नवाब ने हेरिटेज जोन पर एकल आवासीय नक्शे पर पांच मंजिला तक अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही से बचने के लिए राम के नाम का सहारा लिया है। सपा एमएलसी बुक्कल नवाब रविवार को यहां एक निजी होटल में पत्रकारों से अवैध निर्माण व जमीनों पर कब्जे को लेकर सफाई दे रहे थे। उन्होंने आयोध्या में राम मंदिर निर्माण की वकालत करते हुए कहा कि भगवान राम मंदिर नही बनेगा तो फिर किसका बनेगा। उन्होंने कहा कि आयोध्या में हर हाल में मंदिर का निर्माण होना चाहिए और जमीन की मिलने वाले मुआवजे की आधी रकम 15 करोड़ रूपये मंदिर के लिए दान दे देंगे।