दिल्ली : राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन 5 फरवरी को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यह आम पर्यटकों के लिए 12 मार्च तक खुला रहेगा. इन पांच हफ्तों के दौरान इसे सोमवार को मेंटेनेंस के लिए बंद रखा जाएगा. इसे हर रोज सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक खोला जाएगा.
इस दौरान मुगल गार्डन के साथ-साथ स्प्रीचुअल गार्डन, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन और म्यूजिकल गार्डन भी आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को सालाना उद्यानोत्सव का शुभारंभ करेंगे.
राष्ट्रपति के सचिव वेणु राजमणि ने कहा,'पहली बार दो नए गुलाबों को प्रदर्शित किया गया है, जिनका नाम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उनकी दिवंगत पत्नी शुभ्रा मुखर्जी के नाम पर रखा गया है. विशेष गुलाबों को पश्चिम बंगाल, जकपुर के पुष्पांजलि गुलाब नर्सरी के विशेषज्ञों ने तैयार किया है'.
राष्ट्रपति भवन के मुताबिक उद्यानोत्सव के दौरान इस साल गुलाब की दो नई वैराइटी को पहली बार सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा. इनका नामकरण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उनकी दिवंगत पत्नी सुव्रा मुखर्जी के नाम पर किया गया है. "प्रेसिडेंट प्रणब" और "सुव्रा मुखर्जी" नाम की इन नई वैराइटियों को पश्चिम बंगाल के पुष्पांजलि रोज़ नर्सरी के प्राणाबीर कुमार मेइटी और अशोक कुमार मेइटी ने विकसित किया है. इन्हें मुगल गार्डन में प्रदर्शित किया जाएगा