नई दिल्ली: बॉलिवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान साल 2014 में तलाक लेकर अलग हो चुके हैं. उनका ये फैसला हर किसी को चोकने वाला था हालांकि दोनों को कई मौकों पर एक साथ भी देखा गया मगर रिश्तों में आई दरारे कभी कम नहीं हुई दोनों दोस्त ही रहे कभी दोबारा पति पत्नी नहीं बन सके .
26 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रही थी सुजैन
26 अक्टूबर को सुजैन अपना जन्मदिन मनाया रही थी इस मोके पर हर कोई नजर आया लेकिन एक चेहरा कहीं नजर नहीं आया वो था ऋतिक रोशन का. सुजैन ने अपनी बर्थडे पार्टी के बाद कुछ फोटोज इंस्टाग्राम शेयर की. उनकी इस पार्टी में उनके कई दोस्त और भाई जायद खान नजर आ रहे हैं. नंदिता महतानी, सोनाली बेंद्रे और गायत्री ओबेरॉय भी सुजैन की पार्टी में नजर आई ऋतिक से अलग होने के बाद सुजैन अकेले या अपनी दोस्तों के साथ ही नजर आती हैं.
तलाक के बावजूद भी हैं अच्छे पेरेंट्स
इन दोनों ने तलाक जरूर ले लिया है, लेकिन दोनों एक अच्छा मां-बाप का फर्ज बखूबी निभा रहे हैं. बेटों के साथ इन्हें कई बार समय बिताते देखा जा चुका है. इसके अलावा ऋतिक और कंगना के लीगल फाइट में भी सुजैन ऋतिक का साथ देती हुई नजर आईं थी.
देखें उनकी कुछ फोटो