नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) द्वारा मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। स्वाति मालीवाल पर दिल्ली महिला आयोग में भर्ती को लेकर जहाँ एसीबी ने मुकदमा दर्ज किया है वहीँ स्वाति मालीवाल ने इसे केंद्र सरकार की साजिश बताया है।
स्वाति मालीवाल का कहना है कि उन्होंने तकरीबन दो हफ्ते पहले दिल्ली के जीबी रोड पर चल रहे हजारों करोड़ के सेक्स रैकेट को लेकर एक जाँच शुरू की थी। इस जाँच में उन्हें कई सनसनीखेज साक्ष्य मिले थे। स्वाति मालीवाल का कहना है कि उन्हें जीबी रोड पर चल रहे सेक्स रैकेट में कई प्रभावशाली लोगों के शामिल होने का पता चला था।
महिला आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि जाँच में उन्हें इस बात संकेत और साक्ष्य मिले कि जीबी रोड पर चल रही वैश्यावृत्ति को एक केंद्रीय मंत्री और एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के नेता का संरक्षण प्राप्त है। स्वाति मालीवाल ने कहा वह जल्द इसका खुलासा करेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि “संसद से महज तीन किलोमीटर दूर सेक्स का यह बड़ा कारोबार चल रहा है और इसे रोकने के लिये जब मैंने कार्रवाई की तो मेरे ऊपर मामला दर्ज कर दिया गया। मुझ पर इस बात का भी दबाव डाला गया कि मैं जीबी रोड से दूर रहूं अन्यथा जेल जाना पड़ेगा।