नई दिल्लीः पिछले कुछ समय पार्टी की इमेज ब्रांडिंग के लिए अखबारों और टीवी चैनलों पर करोड़ों के विज्ञापन देने वाले अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनकी पार्टी कंगाल हो चुकी है। दिल्ली में डेढ़ साल सरकार चलाने के बावजूद आम आदमी पार्टी के पास पंजाब व गोवा में चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं है। जबकि केजरीवाल कई बार पंजाब के चुनावों में मोटा विज्ञापन दे चुके हैं। उधर कांग्रेस का आरोप है कि
आप ने दिल्ली में 526 करोड़ रुपये का जो सरकारी बजट विज्ञापन के लिए रखा है, उसी का पैसा पंजाब में खर्च कर रही।
गोवा में बोले, मैं आपको अपना खाता दिखा सकता हूं
केजरीवाल ने साउथ गोवा में एससी-एसटी के ग्रुप को संबोधित करते हुए अपनी व्यथा बताई। बोले कि अगर आपको विश्वास नहीं हो तो मैं अपना बैंक खाता दिखा सकता हूं। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही पार्टी चुनाव लड़ेगी।
आलाकमान कल्चर नहीं, गोवा की होगी सरकार
केजरीवाल ने रैली में कहा कि आम आदमी पार्टी की जीत पर गोवा में गोवावासियों की सरकार होगी। सारे फैसले गोवा की जनता की मंशा जानने के बाद होगा। पार्टी यहां आलाकमान कल्चर को पनपने नहीं देगी। चुनावी मेनिफेस्टो भी गोवावासी तय करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहे तो एक घंटे में गोवा में ड्रग्स पर रोक लग सकती है। यहां पर ड्रग डीलर्स, पुलिस और नेताओं के बीच गठजोड़ से ड्रग्स का गोरखधंधा चल रहा है।
फोटो-पंजाब के अखबारों में कुछ यूं केजरीवाल दे रहे विज्ञापन। आरोप-दिल्ली के पैसे को पंजाब में बहाने का।