नई दिल्ली : नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के जनवेदना सम्मलेन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि हमने जो 70 साल में नही किया वह प्रधानमंत्री मोदी ने ढाई साल में कर दिया है। राहुल गाँधी ने कहा 'प्रेस के साथी आजकल खुलकर अपनी बात नही कहते हैं। वह कहते हैं नौकरी चली जाएगी फोन कॉल आ जायेगा।
उन्होंने कहा मीडिया के लोग मुझसे अपना हाल बताते हैं। राहुल गाँधी ने कहा 'नोटबंदी को दुनिया के सभी इकोनॉमिस्ट ने नाकारा है। जिस व्यक्ति ने नोटबन्दी का कॉन्सेप्ट दिया, उसने कहा कि यहाँ तो नोटबंदी था ही नही'।
राहुल गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को जब घबराहट हुई तब वह अपने होम मेड इकोनॉमिस्ट के पीछे छुप गए। राहुल गाँधी ने कहा कि जब मनमोहन सिंह और चिदंबरम थे तब हमारे मीडिया के साथी खुलकर बोलते थे। वो मुझे कहते हैं '' अब वो कहते हैं 'डर लगता है, नौकरी चली जाएगी, फोन कॉल आ जेयेगा'।
राहुल गाँधी ने कहा ''नोटबंदी के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में 60 प्रतिशत कम गाड़ियां बिकी हैं जबकि ऑटोमोबाइल मेक इन इंडिया का सेंटर है''। राहुल गाँधी ने पूछा कि जिस मनरेगा का प्रधाननंत्री ने मजाक उड़ाया था अब उसी मनरेगा की डिमांड क्यों बढ़ गई है।
जो लोग पहले शहरों में आते थे वो लोग गांवों में वापस क्यों लौट रहे हैं। उन्होंने कहा हमने आजतक आरबीआई की रेस्पेक्ट की न्यायपालिका की रिस्पेक्ट की, प्रेस की रिस्पेक्ट की। ये काम मोदी और आरएसएस में ढाई साल में बंद कर दी।