लखनऊ : सहारनपुर प्रकरण की जाँच करने गए समाजवादी पार्टी का दल लौट आया है. इस दल ने अपनी जाँच रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंप दी है. जाँच दल के मुखिया महबूब अली ने अखिलेश को सौंपी गयी अपनी रिपोर्ट में इस पूरे घटनाक्रम का जिम्मेदार बीजेपी के नेताओं कोप ठहराया है.
क्या कहा गया है रिपोर्ट में ?
रिपोर्ट के मुताबिक इस कांड को अंजाम देने के लिए सुनियोजित तरीके से बीजेपी के विधायक , जिला अध्यक्ष, और नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती थी. लेकिन प्रशासन ने किसी भी प्रकार के जुलूस की परमिशन नही दी. फिर भी 500 कार्यक्रताओं की तरफ से जुलूस निकाला गया. प्रशासनिक अधिकारियों पर भी हमला किया गया. जमकर आरजकता की गई. लेकिन जिनका कोई कुसूर नहीं था, उनको गिरफ्तार किया गया. राजनीति क फायदे के लिए पूरी घटना हुई. जांच दल की मांग है कि पूरे मामले की न्यायिक जांच करायी जाय.
अखिलेश ने क्या कहा ?
इस संबंध में अखिलेश यादव ने बताया कि जांच दल ने उन्हें जो रिपोर्ट सौपी है, उसके मुताबिक सहारनपुर के पुलिस कप्तान के साथ जो हुआ, वो नही होना चाहिए था. लोकतंत्र की जो तस्वीर दिखाई जा रही है वो घातक है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कहा कुछ और था और कर कुछ और रहे हैं.सपा को गुंडों की पार्टी कहा था. मुझे भी गुंडा कहा गया. मेरी सरकार में जो घटना हुई उस पर मेरी तस्वीर लगाकर चैनलों ने दिखाया. आज कितने लोगों ने सीएम का चेहरा लगाकर चलाया. उन्होंने बीजेपी की योगी सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार में पुलिस का मनोबल गिराया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब हमारी सरकार थी तो सपा का गुंडा राज था. लेकिन अब आपकी सरकार में तो लोग दहशत में है. फिलहाल उन्होंने कहा है कि ये घटना सरकार की असली परीक्षा है.