
अंतर्राष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को सम्पन्न होगा जिसमे 41 देशो के 10000 प्रतिनिधि भाग लेगें। देश के नामी गिरामी बिजनेस मेन भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे।प्रधान-मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इस मेगा शो का उद्घाटन करेंगे। 16 देशो से 7.12 करोड़ का निवेश होगा।यह निवेश देश की अर्थव्यवस्था को गति देगा। रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
क्या होगा इस निवेशक सम्मेलन में सभी देश के उपस्थित प्रतिनिधि अपने कम्पनी के संबंध में चर्चा करेंगे उनमे निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।लोग निवेश के लिए उस फॉर्म की प्रोडक्ट क्या है गुणवत्ता व भविष्य में उपयोगिता,बाजार में उपलब्धता,कच्चे माल की आपूर्ति आदि तथ्यो की जाँच परख करेंगे । यह सब निवेश हम अपने व भावी पीढ़ी के लिए करते है जिससे हमारा जीवन सुरक्षित रहे। इसी प्रकार क्या आप जीवन में निवेश करते हैं। आप जीवन में क्या निवेश करते है? आपको ईश्वर ने खुबसूरत शरीर दिया है क्या आप उसका ख्याल रख रहे है।जिस तरह से एक पौधे को बढ़ाने या जीवित रखने के लिए पानी,प्रकाश व खाद की जरुरत होती है उसी प्रकार शरीर की पोषण व देखभाल के लिए उपयुक्त भोजन व प्यार की आवश्यकता होती है। हम अपने शरीर के अंदर क्या डाल रहे हैं। मांस,शराब व धुआँ क्या यही हम शरीर में इन्वेस्ट कर रहे हैं। इसका परिणाम भी आप लोग जानते होंगे बताने की जरूरत नहीं है। ये तो बाहरी चीजे है जो हमे चाहिए या न चाहिए। अपने परिवार बच्चो के साथ समय बीताना।अपने फॉर्म में बीज डालना। शरीर से काम लेना थोड़ी श्रम करना यह महत्वपूर्ण निवेश है। इसी निवेश से हम सही दिशा की ओर अग्रसर हो सकते हैं।आखिर बाहरी निवेश सार्थक तभी रहेगा तब हम स्वस्थ रहेंगे।
हमे अपने अंदर के निवेश को बढ़ाना होगा अपने अन्दर प्रवेश करना होगा ध्यान व प्रेम का दिया जलाना होगा।हमारे अन्दर खजाना भरी पड़ी है और हम अन्धे बैठे है। हमारे उपकरण खराब है जो अन्दर जाने की हिम्मत जुटा नही पाता।नेचर में निवेश करे तभी हम सिग्नेचर कर पायेंगे।
बी के शिवानी के अनुसार "भाग्यशाली वे लोग नही होते हैं जिन्हे सब कुछ अच्छा मिलता है बल्कि वे भाग्यशाली होते हैं जिन्हे जो भी अच्छा मिलता है उसे अच्छा बना लेते हैं।"
Save tree🌲save earth🌏& save life 💙