असम्भव से सम्भव तक का सफर आसान न था ।
प्रजा की रक्षा और अपने ही लोगो से लड़ना,
रंक से राजा तक का सफ़र आसान न था । असम्भव---------------------------------------।
भूखा रहकर कठिन परिश्रम किए,
गरीबी से अमीरी तक का सफर आसान न था।
असम्भव---------------------------------------।
एकाग्रता,धैर्य से विद्यार्थी ने परीक्षा उत्तीर्ण की,
असफलता से सफलता तक का सफर आसान न था।
असम्भव---------------------------------------।
वैद्य की कोई भी दवा काम ना आई,
भोग से परहेज तक का सफर आसान न था।
असम्भव---------------------------------------।
बहुत मुश्किल से बुरी लत छुटी,
बुराई से अच्छाई तक का सफर आसान न था।
असम्भव---------------------------------------।
प्यार में उसे धोखा ही मिला,
मुलाकत से इजहार तक का सफर आसान न था।
असम्भव---------------------------------------।
बारह वर्ष की कठिन तपस्या किया,
हिंसा से अहिंसा तक का सफर आसान न था।
असम्भव---------------------------------------।
जीत आखिर राम कृष्ण और पांडवो की हुई,
असत्य से सत्य तक का सफर आसान न था।
असम्भव---------------------------------------।
Save tree🌲 save earth🌏 & save life💙