नई दिल्लीः खुदा न करें आप या आपके घर का कोई सदस्य बीमार हो। अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली में करीब दो हफ्ते तक इलाज कराना मुश्किल होगा। वजह कि इस दरमियान एम्स हो या फिर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज सहित सभी सरकारी चिकित्सकीय संस्थानों के आधे चिकित्सक छुट्टी पर रहेंगे। दरअसल सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों को सर्दियों में शैक्षणिक कैलेंडर के तहत छुट्टियां मिलती हैं। फिलहाल इन अस्पतालों में आधे चिकित्सक छुट्टी मनाने चले गए हैं। जब ये आधे चिकित्सक छुट्टी से लौटेंगे तो बाकी 50 प्रतिशत चिकित्सक छुट्टी पर जाएंगे।
कब से कब तक रहेंगे छुट्टी पर
शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक एम्स में चिकित्सक 10 जनवरी तक छुट्टी का लाभ उठा सकते हैं। इसमें फिलहावल 23 से 31 दिसंबर यानी नौ दिन के लिए आधे चिकित्सक छुट्टी पर चले गए हैं। जबकि बाकी चिकित्सक दो जनवरी से 10 जनवरी तक छुट्टी पर रहेंगे। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज(एमएएमसी) में चिकित्सकों को सर्दियों मे 16 दिन की छुट्टी मिलती है। इसी तरह लोकनायक अस्पताल, जीटीबी, आरएमएल व सफदरजंग अस्पताल में भी काफी संख्या में चिकित्सक छुट्टी पर रहेंगे।