नई दिल्लीः आने वाले समय में यूपी के सैफई परिवार यानी यादव घराने की मुसीबतें बढ़ सकतीं हैं। भाजपा ने मुलायम कुनबे के हर सदस्य की संपत्ति की जांच करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों से मांग की है। कहा है कि जांच होने पर परिवार के हर सदस्य के नाम आय से अधिक नामी-बेनामी संपत्तियां मिलेंगी। भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया संवाद से फोन पर एक्सक्लूसिव बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक से बेईमानों की नींद उड़ी हैं। सपा नेता हों या फिर बसपा मुखिया मायावती सब बौखलाहट में नोटबंदी की फैसले पर सवाल उठाकर खुद बेनकाब हो रहे हैं। जनता से यह बात छुपी नहीं है कि ये लोग क्यों नोट बंदी की आलोचना कर रहे हैं। केशव बोले-कालाधन पर रोक लगने पर देश विकास के पथ पर तेजी से दौड़ेगा।
मोदी राज में दूर होगी कांग्रेस के समय से देश को लगी बीमारी
इंडिया संवाद से फोन पर बातचीत के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस की हुकूमत ने देश को बदहाल कर दिया। भ्रष्ट ताकतें हर जगह जड़ जमा लीं। पिछले 70 साल से देश में लगी भ्रष्टाचार की बीमारी को दूर करने के लिए भाजपा आपरेशन में जुटी है। पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोटों को बंद करने का फैसला कालेधन के खिलाफ लड़ाई की प्रतिबद्धता का एक नमूना है। अभी मोदी सरकार आगे और कड़े फैसला कर पूरी तरह से कालेधन पर नकेल कसेगी।
गरीब को मोदी सरकार ने मुस्कुराने का मौका दिया
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा की केंद्र में मोदी सरकार ने पहली बार गरीबों को भी मुस्कुराने का मौका दिया है तो कालाधन रखने वालों की नींद हराम कर दी है। ईमानदार लोग खुश हैं तो बेईमान तहखाने-तिजोरियों में छुपाई करोड़ों की कैश बर्बाद होने से टेंशन में हैं। नीद की गोलियां खाकर सोने की कोशिश कर रहे हैं। केशव मौर्या ने कहा कि मई 2014 में सत्ता संभालने के बाद से मोदी सरकार को हर फैसला बहुत महत्वपूर्ण और देश की तकदीर बुलंद करने वाला रहा।