नई दिल्ली: एक समय था जब हरियाणा की सरकार राज्य को खेल ों में नंबर 1 बताती थी और अपने खिलाड़ियों को खूब इनाम देती थी। लेकिन कई खिलाडी आज भी आवंटित पुरस्कार राशि का इंतजार कर रहे हैं। रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक के मंगेतर पहलवान सत्यव्रत कादियान को भी अभी तक उनकी इनाम की राशि नहीं मिली है।
क्या कहा खेल अधिकारी ने
इस मामले पर प्रेम सिंह हुड्डा (जिला खेल अधिकारी, रोहतक) ने कहा कि जो भी वैध प्रतियोगिताएं हैं उन प्रतियोगिताओं में शिरकत करने वाले 95 फीसद खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि आवंटित की जा चुकी है। जहां तक सत्यव्रत के मामले की बात है, मुझे इस संबंध में अभी जानकारी नहीं है।
तीन साल से अटकी राशि
97 किग्रा वजन के फ्री-स्टाइल पहलवान सत्यव्रत कादियान छह फीट के हैं। कुश्ती के दम पर देश-विदेश में दुनिया में नाम कमा चुके हैं। उनको मलाल है कि साल 2013 के बाद जीती गई नेशनल व इंटरनेशनल चैंपियनशिप की करीब चार से छह लाख रुपये की पुरस्कार राशि अभी तक नहीं मिली है। यह स्थिति तब है जब सत्यव्रत की ओर से पुरस्कार राशि के लिए आवेदन किया जा चुका है।